आपके माता पिता की है दुआ, सबसे बड़ा
खिलते रहो फूल जैसा, हर सुबह
खुशियों की बरसात हो, आप पर हर जगह.
आपकी मुस्कान से रोशन हो रास्ता,
हर खुशी का है आप ज़िंदा आस्था,
ज़िन्दगी में आये सुख, समृद्धि और प्यार
आपके सपनों की हो खबि न कामी, यार.
जन्मदिन की यह खुशबू, सबको बाए,
आपका हर पल खुशियों से सजाये,
बढ़ते रहो आगे, सपनों की सान्ग,
हो सबसे अनमोल, आप हैं इस दुनिया के रंग.
By
Sanji-Paul Arvind
**Do not judge my life based on my poems; My Poems and my life are 2 different things.
No comments:
Post a Comment