Monday, February 24, 2025

जन्म दिन मुबारक - A Birthday Poem


जन्म दिन मुबारक, यारा
आपके माता पिता की है दुआ, सबसे बड़ा
खिलते रहो फूल जैसा, हर सुबह
खुशियों की बरसात हो, आप पर हर जगह.

आपकी मुस्कान से रोशन हो रास्ता,
हर खुशी का है आप ज़िंदा आस्था,
ज़िन्दगी में आये सुख, समृद्धि और प्यार
आपके सपनों की हो खबि न कामी, यार.

जन्मदिन की यह खुशबू, सबको बाए,
आपका हर पल खुशियों से सजाये,
बढ़ते रहो आगे, सपनों की सान्ग,
हो सबसे अनमोल, आप हैं इस दुनिया के रंग.

By
Sanji-Paul Arvind

**Do not judge my life based on my poems; My Poems and my life are 2 different things.

No comments:

Post a Comment

My Adoration and My Zeal (Re-written)

  In this world my ADORATION for her is extreme, BEGUILING and CHARISMATIC she is in my dream. DAUNTLESS she stands, ENCHANTING with grace, ...