Thursday, June 13, 2024

मेरी चाहत |

जिंदगी में एक हमसफर को चाहा
आपका साथ एक सफर भी ना मिला.

एक अनोखा रिश्ता चाहा,
अब रस्ते पे आगया,

हर पल आपका साथ चाहा,
अब आपके बिना जीना सीकलिया,

आपकी आत्मा को छूना चाहा,
पर मेरी आत्मा ढूंढ ना पाया.

तेरे पायल की धुन बनना चाहा,
लेकिन तेरे पैरों के नीचे कुचलने लगा।

प्यार करना चाहा,
यार भी नहीं बन पाया.

रिश्ता ना टूटे, ये सोचा था
आख़िर में दिल तोड़ के बैठा…

By
Sanji-Paul Arvind

No comments:

Post a Comment

Sanji Paul's World of Poems, Volume 2

Sanji Paul's World of Poems, Volume 2: The Scars On the Broken Hearts https://www.amazon.in/dp/B0FVY3SBSY